कुछ दिनों पहले बेंगलुरू के कॉफी शॉप के टॉयलेट मे एक कूड़ेदान मे छुपा हुआ कैमरा मिल था। ओर उस मामले की जांच अभी पूरी ही हुई थी की प्राइवेट वीडियो लीक से रिलेटेड एक ओर बढ़ा मामला सामने आया है । जहा 300 से ज्यादा प्राइवेट फ़ोटोज़ ओर वेदियोस को बेचने का आरोप एक BTech final year के छात्र पर लगा है ।
आंध्रप्रदेश के एक कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल मे टॉयलेट के अंदर एक हिडन कैमरा पाया गया है। कैमरा टॉयलेट मे एक छुपी हुई जगह पर मिला जिसके बाद पूरे हॉस्टल मे हंगामा शुरू हो गया । हॉस्टल की सभी लड़कियां रात मे ही बाहर आके कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगी ।
आंध्र गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट मे मिला हिडन कैमरा ।
बताया जा रहा है की यह मामला आंध्रप्रदेश के Krishnan डिस्ट्रिक्ट मे Gudlavalleru Engineering College का है । जहा पर एक लड़का जिसका नाम विजय कुमार जो की Btech final year का छात्र है, को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । क्युकी उसपर इल्जाम लगा है की उसने गर्ल्स हॉस्टल के टॉइलेट मे हिडन कैमरा के द्वारा वीडियो ओर फ़ोटोज़ रिकार्ड करी ओर उन्हे कॉलेज के अन्य छात्रों को बेचा ।
जैसे ही हॉस्टल की छात्राओं को इस हिडन कैमरा के बारे मे पता चल वैसे ही उन छात्राओं ने “We Want Justice” के नारे लगाने शुरू कर दिए । सभी लड़कियां हॉस्टल के ग्राउन्ड मे इखट्टी हुई ओर प्रदर्शन शुरू कर दिया । सूत्रों के अनुसार यह प्रदर्शन कल शाम 7 बजे शुरू हुआ ओर अभी तक चालू है ।
पुलिस ने हॉस्टल के टॉयलेट मे हिडन कैमरा लगाके वीडियो रिकार्ड करके उन्हे बेचने वाले “विजय कुमार” को गिरफ्तार कर उसका लैपटॉप सीज कर दिया है । बताया जा रहा है की टोटल वीडियो ओर फ़ोटोज़ 300 से अधिक थी जो की एक बहुत बढ़ा नंबर है ।
Leave feedback about this