1DayBharat Blog India Faridabad की दुनिया, Faridabad की ज़ुबानी , “बताओ मैं झूठा हूं या सच्चा ?”
India Trending

Faridabad की दुनिया, Faridabad की ज़ुबानी , “बताओ मैं झूठा हूं या सच्चा ?”

Faridabad की दुनिया

Faridabad की दुनिया

Introduction of Faridabad
फरीदाबाद: औद्योगिक नगरी के नाम से पहचाने जाने वाला शहर फरीदाबाद दिल्ली से बिल्कुल सटा हुआ है । Delhi NCR के प्रमुख शहरों में ये शहर हर बार अपनी एक अलग पहचान बनाता है । यूं तो शहर हरियाणा प्रदेश के अंतर्गत आता है , लेकिन इस शहर में देश के कोने कोने से लोग आकर बसे हुए हैं । कह सकते हैं कि यहां (Diversity) अनेकता में एकता साक्षात देखने को मिलते है ।वैसे तो इस शहर की चर्चा इतनी है कि सैकङों किताबे भी भर जाए लेकिन इसकी दास्तान खत्म न हो लेकिन फिर भी कम लफ़्ज़ों में आपको इस शहर के बारे में सभी basic knowledge of Faridabad की जानकारी देते है तो चलिए फरीदाबाद शहर का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कुछ देर फरीदाबाद बन कर मैं आपको अपने शहर के बारे में बताता हूं ।

How got the name Faridabad ?

मेरा नाम फरीदाबाद बाबा फरीद की याद में रखा गया उनके इतिहास के बारे में ज़्यादा कुछ तो नहीं पता लेकिन उनके नाम से हर कोई मुझे आज जानता है । मुझ तक पहुंचने के कई रास्ते है ,कोई गुड़गांव से आता है तो कोई दिल्ली से कभी कभी यूपी के रस्ते से भी लोग अक्सर अजाया करते हैं । मेरे पास आपको मेट्रो की सेवा भी मिलेगी जिससे कि आपको एक जगह से दूसरी जगह जाने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा । वैसे तो गद्दी पर बैठे शाशित व्यक्ति कहते तो हैं कि मेट्रो बढ़ेगी बढ़ेगी लेकिन कम्भख्त मथुरा रोड पर ही अटकी है न दाएं होती है ना बाएं । हर साल आस दी जाती है कि हां इस साल शहर के दूसरे कोने में भी मेट्रो मिलेगी मगर अब तक नहीं मिली ।

Hanuman Mandir Faridabad: Biggest Hanuman mandir Of Asia

Gurgaon Faridabad Road क्या पहचान बनी है इस सड़क की जबसे मेरे पूजनीय और प्रिय भगवान हनुमान जी की एशिया की सबसे बड़ी मूर्ति बैठने के आसन में यहां बनाई गई लेकिन मेरे भगवान भी इस सड़क पर रोजाना होते हादसों के देख काफी दुखी होते होंगे ।लेकिन मैं भी क्या करूं लाइटें लगने के ऑर्डर तो पास होते हैं लेकिन फिर वही गद्दी वाले AC की हवा खा कर ध्यान ही नहीं देते । अब तो सड़कों की भी खस्ता हालत शहर में मिलने वाली खस्ता कचौड़ी से भी ज़्यादा टूटी हुई है ।

Nagar Nigam Faridabad, HUDA, FMDA

वैसे तो शहर को सुधारने के लिए एक नहीं 3 – 3 विभाग है नगर निगम ,fmda और hudda लेकिन बारिश की चंद बूंदे तीनों विभाग पर हर साल भारी पड़ती है अब क्या कर सकते है जनाब एक बार फिर वही गद्दी शेड फेवीकोल के मजबूत जोड़ से सबको बिठाती है शायद इसलिए हर अफसर टस से मस नहीं हो पाता ।

6 constituency in Faridabad

वैसे तो शहर में 6 विधानसभा है लेकिन एक भी विधानसभा पूरी तरह स्मार्ट अब तक नई बनी जबकि इस शहर का नाम SMART CITY FARIDABAD रखा गया है । चौकाने वाली बात तो ये है कि सत्ताधारी सरकार के 2 मंत्री इसी शहर से हैं केंद्रीय मंत्री माननीय श्री कृष्ण पाल गुर्जर और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा । लेकिन फिर भी शहर की हालत अब तक किसी से छुपाए नहीं छुपी चाहे वो गड्ढों में दिख रही सड़के हो या फिर जगह जगह कूड़े के ढेर , क्या कर सकते है क्योंकि सारा खेल गद्दी का है ।

Faridabad is no.1

ऐसा नहीं है कि शहर कभी किसी चीज़ में आगे नहीं ,ये आपकी गलत फेमी है आइए बताता हूं औद्योगिक नगरी होने के कारण फैक्ट्री के निकले धुएं से कई बार फरीदाबाद Most air polluted city की लिस्ट में आ चुका है । Nit faridabad की जनता का तो हाल बदहाल है जिसे ठीक करने वाला नेता आज तक इस धरती पर पैदा ही नहीं हुआ है । और भी बहुत कुछ है बताने के लिए बताएंगे और जल्द बताएंगे विधानसभा के चुनाव खत्म होने के बाद ।

अगर ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने फरीदाबाद निवासी को जरूर पूछे क्या मैने कुछ भी झूठ कहा ?

Exit mobile version