नमस्कार दोस्तों, अगर आपकी कोई महिला मित्र है या फिर आप खुद ही एक महिला या कन्या है तो फिर आपने bts , Korean PoP, KPoP या फिर NCT Taeil के बारे मे तो सुना ही होगा । और Korean band BTS के लिया तो लड़किया अपने bf से breakup तक कर लेती है ।
हाल ही मे एक खबर आई है की Kpop के 200 से ज्यादा Idols एक Nth Room नाम के s*x scandal मे शामिल है । Nth Room को लेकर पूरे कोरिया ओर अन्य कई देश जहा KPop के fans है , मे बवाल खढ़ा हो गया है ।
आखिर क्या है “Nth Room” और “The New Nth Room” ?
हाल ही मे international खबरों मे साउथ कोरिया ने एक खास जगह बनाई है । खास जगह बनाने का कारण है Nth Room और The New Nth Room। दरहसल साउथ कोरिया मे s*x crime बहुत तेजी से बढ़ रहे है जो की “Nth Room” और “The New Nth Room” से जुड़े हुए बताए जा रहे है ।
चलिए अब आपको बताते है की ये “Nth Room” और “The New Nth Room” है क्या ? “Nth Room” और “The New Nth Room” telegram पर बना हुए कुछ chatrooms है जिनमे कई प्रकार की अश्लील छीजे हो रही थी। यदि इन चटरूम्स के कंटेन्ट की बात करें तो इनमे अश्लील वीडियोज़ के साथ deep fake वीडियोज़ भी शेयर करी जा रही थी । ये deep fake वीडियोज़ कई kpop female idols की थी। इन kpop female idols की संख्या 200 से ज्यादा बताई जा रही है ।
क्या NCT Taeil भी connected है “Nth Room” और “The New Nth Room” से ?
कुछ समय पहले की ही बात है NCT Taeil को s*x क्राइम से जुड़े एक मामले गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद से ही वो सुर्खियों मे आ रहे थे । लेकिन अब NCT Taeil
को “Nth Room” और “The New Nth Room” से भी जोड़ा जाने लगा है । हाँलकी अभी तक ये पुष्टि नहीं हुई है की उनका इस मामले मे कितना हाथ है । बाकी कई कोरियन न्यूज portals का कहना है deep fake वाले मामले मे भी NCT Taeil को घेर रहे हैं ।
Leave feedback about this