नमस्कार दोस्तों !
Bandit Queen एक ऐसा नाम है जिसे शायद कम ही लोग जानते होंगे लेकिन अगर इस नाम के बारे मे गलती से भी सुन लिया तो पूरी कहानी सुने बिना नहीं रह पाओगे। जी हा दोस्तों, Bandit Queen एक छोटी जाती की लड़की की कहानी है जिसने जातिवाद को बहुत करीब से देखा। और जातिवाद केवल करीब से देखा ही नहीं बल्कि जातिवाद से लड़ी भी ।
तो चलिए जानते है phoolan devi की कहानी जिन्होंने अपने जीवन मे इतने अत्याचार सहे जीतने की मूवी मे भी नहीं होते , सही सुना आपने दोस्तों phoolan devi कई प्रकार के अत्याचारों का शिकार हुई जैसे बाल विवाह , शारीरिक शोषण और अंत मे उनकी गोली मारकर हत्या भी कर दी गई थी । तो चलिए बताते है आपको bandit queen की उनसुनी कहानी ।
Bandit Queen की full स्टोरी विडिओ मे देखने के लिए यह क्लिक करे :- Click Here
Phoolan Devi से Bandit Queen बनने का सफर ?
phoolan devi एक छोटी जाती से आने वाली लड़की थी जिनके घर पर जमीनी विवाद चल रहा था जिसके कारण उनकी शादी मात्र 11 साल की उम्र मे कर दी गई थी । और उतनी छोटी उम्र मे ही उनका शारीरिक शोषण हुआ । शादी के बाद phoolan devi का पति उनपर बहुत अत्याचार करता, मात्र 11 साल की उम्र मे उनसे शारीरिक संबंध बनाता और उनका शारीरिक शोषण करता । जिसके चलते phoolan devi ने अपने पति का घर छोड़ा और अपने घर वापस आ गई ।
घर वापस आने के बाद भी उनके ऊपर बड़ी जाती के लोगों द्वारा उनपर अत्याचार हुआ उनका शारीरिक शोषण हुआ। उनके ऊपर इतने अत्याचार हुए की आप सोच भी नहीं सकते कुछ जातिवाद से रिलेटेड और कुछ उनके लड़की होने की वजह से । बड़ी जाती के कई लोगों द्वारा उनका रैप किया गया और पुलिस प्रशासन भी उनके छोटी जाती वाली होने के कारण उनके लिए कोई भी कदम नहीं उठती ।
उन्होंने अपना बदला लेने के लिए एक डाकुओं के गिरोह मे शामिल हो गई । वही से उनका नाम Bandit Queen हो गया । उनसे प्रभावित होकर बॉलीवुड ने उनके ऊपर एक फिल्म भी बनाई है । जिसका नाम Bandit Queen है । वो सबसे ज्यादा फेमस जब हुई जब उन्होंने बड़ी जाती के 21 लोगों को एक साथ गोली मरवा दी थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के cm ने इस्तीफा दे दिया । इस घटना के 2 साल बाद Bandit Queen ने आत्मसमर्पण कर दिया था और वो 9 साल तक जेल मे भी रह के आई ।
जेल से आने के बाद वो पॉलिटिक्स मे शामिल हुई और उत्तर प्रदेश से सांसद भी चुनी गई । उनके सांसद के कार्यकाल के दौरान ही एक व्यक्ति ने उन्हे गोली मार दी और उनकी हत्या कर दी । और यही Bandit Queen की कहानी खत्म हुई ।
तो चलिए जानते है phoolan devi की कहानी जिन्होंने अपने जीवन मे इतने
Leave feedback about this