हाल ही मे Time Magazine ने अपनी Top Most Influential People of ai की लिस्ट जारी की है जिनमे कई भारतीयों का नाम भी शामिल है । कुछ नाम तो ऐसे है जिन्हे सुनके आप कहोगे की ये तो इस लिस्ट मे होने ही नहीं चाहिए ।
लेकिन उससे पहले ये जान लेते है की ये लिस्ट आखिर है क्या । Top Most Influential People of ai लिस्ट by Time Magazine आखिर निकाली क्यों गई ।
What is Top Most Influential People of ai List ?
Top Most Influential People of ai की लिस्ट एक ऐसी लिस्ट है जिसमे दुनिया के कुछ ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जिन्होंने ai (artificial intelligence) की दुनिया मे कुछ न कुछ योगदान दिया है । जैसे की हमारे देश के बॉलीवुड के फेमस ऐक्टर अनिल कपूर और देश के it और Railway मंत्री अश्वनी वैष्णव जी है । अब इन्होंने ai के क्षेत्र मे करा किया है वो आप नीचे देख सकते है ।
Top Indian in Time Magazine’s Most Influential People of ai ?
Time Magazine की इस लिस्ट मे कई भारतीय शामिल है जिनके बारे मे जानकार आप चौक जाओगे तो चलिए जानते है भारत के Top influential people of ai ?
सबसे पहले जानते है अनिल कपूर जी के बारे मे जो बॉलीवुड के जाने माने ऐक्टर है । Time magazine ने उन्हे अपनी Most Influential People of ai की लिस्ट मे रखा है । दरहसल अनिल कपूर दिल्ली हाई कोर्ट मे ai से related एक केस जीते थे । अनिल कपूर ने दिल्ली हाई कोर्ट मे face cloning , deep fake जैसे मुद्दे को लकेर केस किया था । उन्होंने personal privacy के तौर पर ये केस कोर्ट मे लड़ा था और आखिर मे वो इस केस को जीत भी गए थे । जिसके चलते उनका प्रभाव ai की दुनिया मे पढ़ा ओर उनका नाम Time Magazine की लिस्ट मे आया ।
अनिल कपूर के अलावा भारतीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी इस लिस्ट मे शामिल है । Time magazine के अनुसार अश्विनी वैष्णव का योगदान भारतीय ai industry और semiconductor industry को अगले 5 सालों मे दुनिया के टॉप देशों मे लेके आ सकता है ।
Infosys के co-founder नंदन निलेकणी का नाम भी time magazine की इस Most Influential People of ai की लिस्ट मे शामिल है । उन्होंने technology के क्षेत्र मे भारत और भारत के बाहर पिछले 15 सालों से खूब पैसे इन्वेस्ट किया है ।
तो दोस्तों ये थे कुछ भारतीय नाम जो Time Magazine के Most Influential People of ai की लिस्ट मे शामिल थे ।